न्यू यॉर्क। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है और बड़े से बड़े देश की नींव हिला दी है। यहां तक कि महाशक्ति अमेरिका न सिर्फ बुरी तरह इसका वार झेल रहा है बल्कि उसकी पोल भी दुनिया के सामने खुलती जा रही। अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक दिन में 100 मौतें कोरोना वायरस के कारण चली गईं। इसके साथ ही यहां मरने वालों की कुल संख्या 1,073 हो गई है। अकेले न्यू यॉर्क में कोरोना की चपेट में आने से 385 लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रंप प्रशासन से नाराज न्यू यॉर्क गवर्नर
पूरे देश की बात करें तो यहां 74,573 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि सिर्फ 46 ही इलाज के बाद ठीक हो सके। न्यू यॉर्क में कोरोना के 37,258 मामले सामने आ चुके हैं। यहां हालात कितने बुरे हैं इसका अंदाजा न्यू यॉर्क के गवर्नर ऐंड्रू काओमो के बयान से लगता है। उन्होंने ट्रंप सरकार पर नाराजगी जताते हुए इस बात का खुलासा किया है कि हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत कितनी खराब है।
न बेड, न मेडिकल स्टाफ
न्यू यॉर्क में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यहां जरूरत के मुताबिक न तो बेड हैं और न ही इलाज करने के लिए स्टाफ। ऐंड्रू ने बताया कि रिटायर हो चुके मेडिकल स्टाफ को मदद के लिए बुलाया गया है। उन्होंने संसाधनों की मांग की है। काओमो ने बताया कि न्यू यॉर्क में 30,000 वेंटिलेटर्स की जरूरत है लेकिन सिर्फ 400 भेजे गए।
तेजी से खराब हो रहे हैं हालात
उन्होंने सवाल किया, ‘सिर्फ 400 वेंटिलेटर का वह क्या करेंगे। आप उन 26,000 लोगों को चुनिए जिन्हें मरना होगा।’ ऐंड्रू के इस बयान के बाद 4,000 वेंटिलेटर और भेजे गए लेकिन वे सभी जरूरत से बहुत कम हैं। ऐंड्रू ने चेतावनी दी है कि जो न्यू यॉर्क में हो रहा है वह वॉशिंगटन और इलिनॉई भी होगा। उनका कहना है कि हालात बहुत तेजी से बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं।
टेस्टिंग को लेकर घिरे डोनाल्ड ट्रंप
उधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने रवैये को लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के हर व्यक्ति का टेस्ट नहीं करा सकते हैं। उनके इस बयान पर डेमोक्रैटिक पार्टी लीडर हिलरी क्लिंटन की बेटी और राइटर चेल्सिया क्लिंटन ने टेस्टिंग की अहमियत बताते हुए कहा है, ‘हमारे पास इतनी क्षमता होनी चाहिए कि हम हर किसी को टेस्ट कर सकें। यह पब्लिक हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है और इकॉनमी के लिए भी अच्छा है।
We are going to fight every way we can to save every life that we can.
That’s what it means to be an American and that’s what it means to be a New Yorker. pic.twitter.com/1cREWGx9t9
— Andrew Cuomo (@NYGovCuomo) March 25, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।