टीआरपी न्यूज। ऑनलाइन लूडो गेम इन दिनों परिवारों के लिए टाइमपास और एंटरटेनमेंट हो गया है। गुजरात के वडोदरा में यह एक परिवार के लिए कलह का कारण बन गया। ऑनलाइन लूडो खेल में एक पत्नी ने अपने पति को हरा दिया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा यहां तक बढ़ा कि पति ने पत्नी की पीट-पीटकर कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। पत्नी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

हेल्पलाइन में आई शिकायत

बाद में 181 अभयम हेल्पलाइन में आई शिकायत के बाद मामला सामने आया। काउंसलर ने बताया कि 24 वर्षीय महिला वेमाली की रहने वाली है। वह घरों में ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। उसका पति एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता है। लॉकडाउन में इन दिनों वह घर पर ही रह रही है। उसका पति भी घर पर था। दोनों ने टाइमपास के लिए ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का फैसला लिया।

तीन-चार बार पत्नी से हारा

काउंसलर ने बताया कि पत्नी ने अपने पति को खेल में तीन से चार राउंड लगातार हराया। बार-बार हारने के बाद नाराज पति ने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई। पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में गलती का एहसास होने पर पति, पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा।

पति के माफी मांगने के बाद हुई सुलह

पत्नी से अस्पताल से पति के घर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि काउंसलिंग के बाद पति ने उससे माफी मांगी और वह उनके साथ घर जाने को तैयार हो गई। परियोजना के समन्वयक चंद्रकांत मकवाना ने बताया कि पति को चेतावनी दी गई कि अगर उसने आगे से कभी अपनी पत्नी पर हाथ उठाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।