नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पहली स्टेशन ट्रेन ने प्रस्थान किया। नई दिल्ली-बिलासपुर ट्रेन कुल 1490 यात्रियों को लेकर बिलासपुर के लिए रवाना हुई। यह पहली ट्रेन है,जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है।

लगभग डेढ़ महीने तक यात्री ट्रेन सुविधाएं बंद रहने के बाद मंगलवार से रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया था, जिसके लिए सीटों की बुकिंग सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू की गई।
इन स्टेशनों के बीच चल रही हैं ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन्स शुरू की गई हैं। इनकी टिकट बुकिंग केवल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट (www.irctc.co.in) और मोबाइल ऐप (IRCTC Rail Connect) से हो रही है।
कई घंटे पहले पहुंच गए स्टेशन
टिकट बुक करने के बाद कई लोगों से घर पर इंतजार ना हुआ। कुछ लोग तो सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए जबकि ट्रेनें शाम को चलनी हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे के मुताबिक, उसने शेड्यूल ऐसा बनाया है कि प्लैटफॉर्म पर भीड़ नहीं होगी। सारी ट्रेनें सोशल डिसटेंसिंग और हाइजीन के मानक फॉलो करते हुए चलाई जाएंगी।
सुरक्षित यात्रा की है पूरी तैयारी
ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स के मुंह पर मास्क है। कोच में सोशल डिसटेंसिंग के तहत यात्रियों को सीटें दी गई हैं। करीब दो महीने के वक्त के बाद, इन ट्रेनों में कोई बैठा है। पैसेंजर बेहद कम हैं मगर रेल के लिए उनका प्यार वैसा ही है। करीब सात हफ्तों के लॉकडाउन के बाद ट्रेन सर्विसिज शुरू हो रही हैं।
दिल्ली में फेस शील्ड पहनकर भी कुछ लोग ट्रेन पकड़ने आए हैं। जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट बुक कर ली थी, उनमें से कई मंगलवार सुबह-सुबह ही स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ने कहा था कि 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंच जाइएगा। 12 बजते-बजते ठीक-ठाक लोग जमा हो गए थे जबकि ट्रेन का टाइम शाम 4 बजे का है।
नई दिल्ली से पटना के लिए शाम सवा 5 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। एक पैसेंजर के मुताबिक, उसने रात 2 बजे ही स्टेशन के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।