रायपुर। छत्तीसगढ़ से कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें बालोद में 7, बलौदाबाजार में 6 , कर्वधा में 2 व राजिम में एक मरीज शामिल है।

अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है।
https://twitter.com/aiims_rpr/status/1262027682688249856
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।