रायपुर। उदंती अभयारण्य के बाड़े में बंद वनभैंस खुशी(bison khushi) छत्तीसगढ़ को अगस्त के पहले सप्ताह में ‘‘खुशी’’(calf) देने वाली है। जी हां सही सुना आपने खुशी(bison khushi) इन दिनों गर्भवती(pregnent) है। जब से प्रशासन को इस बात का पता चला है। अधिकारी-कर्मचारी हर कोई उसका ध्यान(special care) रख रहा है। यहां आपको ये भी बता दें कि अभयारण्य में अब महज 8 वनभैंसे (bisons)ही शेष बचे हैं। इनमें 6 नर (male)और 2मादा (female)हैं। इन दो मादा वनभैंसों में आशा(asha) और खुशी (khushi)हैं। आशा अब बूढ़ी हो चली है। ऐसे में खुशी पर वन्यजीव प्रेमियों की निगाह लगी हुई है। जैसे ही खबर आई कि खुशी गर्भवती है। लोगों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी।
तीमारदारी में जुटे अधिकारी -कर्मचारी:
खुशी की तीमारदारी में जुटे अमले के मुताबिक इस माह के अंत तक या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में खुशी बच्चे को जन्म दे सकती है। ऐसे में खुशी की देखरेख में जुटे लोग इसकी देखरेख कर रहे हैं। यही नहीं डॉक्टर्स भी खुशी का चेकअप के लिए आते रहते हैं। खुशी को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए हर समय कोई न कोई खुशी के आस-पास रहता है। खुशी के मां बनने को लेकर वन विभाग काफी उत्साहित है और खुशी को स्पेशल देखरेख में रखा गया है।
