नई दिल्ली। ईडी ने वैश्विक आतंकवादी ( Dawood Ibrahim) दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माने जाने वाले गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की मुंबई में स्थित लगभग 500 करोड़ रुपये की संपत्ति को केंद्रीय कानूनों के तहत कुर्क कर लिया गया है।

एजेंसी ने कहा कि मिर्ची की मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित राबिया मेंशन, मरियम लॉज और सी व्यू नामक संपत्तियों को कुर्क किया गया है। बता दें कि मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी।

दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता था इकबाल मिर्ची

मिर्ची को मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली मामलों में वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ बताया जाता था। ईडी ने मिर्ची और उसके सहयोगियों के खिलाफ ‘सबूत एकत्रित’ किए थे, जिनके आधार पर 9 नवंबर को संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था। सक्षम प्राधिकारण एसएएफईएमए और एनडीपीएस के तहत दायर मामलों पर निर्णय लेता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।