रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) आज 2 अगस्त को नई दिल्ली (New Delhi) के लिए रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2.50 बजे रायपुर से नियमित विमान से रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

नई दिल्ली (New Delhi) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) अगले दिन तीन अगस्त को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.25 बजे नियमित विमान से रवाना होकर 7.15 बजे राजधानी पहुंचेंगे।छत्तीसगढ़ के गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू 2 अगस्त से 4 अगस्त तक नई दिल्ली के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात और प्रस्तावित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।