नेशनल डेस्क। एक तरफ जहां वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने ऐप में लगातार नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स जोड़ रहा है। अब कंपनी ने WhatsApp Web और Desktop के लिए एडिशनल सिक्योरिटी फीचर को लॉन्च किया है।

जिसका मतलब यह है कि जब यूजर्स अपने अकाउंट से कम्प्यूटर को अटैच करेंगे तो उन्हें एक और सिक्योरिटी लेयर मिल जाएगा। अब यूजर्स को अपने वॉट्सऐप को वेब और डेस्कटॉप से कनेक्ट करने के दौरान फेस और फिंगप्रिंट अनलॉक भी फीचर मिलेगा जिसका मतलब यह है कि कोई अन्य व्यक्ति उनके चैट को नहीं खोल पाएगा।
इन परेशानियों से मिलेगी छुट्टी
अगर अभी की बात करें तो यूजर्स के गैरमौजूदगी में अगर उसका फोन किसी और को मिल जाता है तो वो आसानी से QR कोड को स्कैन कर अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में अकाउंट को लॉगिन कर सकता है। ऐसे में वॉट्सऐप का यह नया सिक्योरिटी फीचर इस तरह की परेशानी से लोगों को बचा सकता है।
बता दें इस नए सिक्योरिटी फीचर को जल्द ही फोन में मौजूद वॉट्सऐप वेब पेज के नए डिजाइन के साथ रोलआउट किया जाएगा। इस लिए लॉन्च होने से पहले हम आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे है।
ऐसे करे WhatsApp Web और Desktop अकाउंट को सिक्योर
- वॉट्सऐप वेब, वॉट्सऐप डेस्कटॉप या पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको अपने फोन से QR कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद आपको एंड्रॉयड में दाहिने ओर ऊपर की तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें और iPhone यूजर वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं।
- इसके WhatsApp Web या WhatsApp Web/Desktop पर क्लिक करें। एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को LINK A DEVICE पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगर आपके फोन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन तो स्क्रीन पर दिखाए गए प्रोसिजर को फॉलो करें।
- वहीं अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Link a Device पर जाकर OK पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके कम्प्यूटर या पोर्टल पर दिए गए QR स्क्रीन पोर्टल पर जाकर Keep me signed in पर क्लिक कर दें जिससे आप लॉगिन रहें।
- इसके अलावा आप जब चाहें लॉगआउट भी कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…