रायपुर। राजधानी के बहुचर्चित निर्माणाधीन स्काईवॉक (Skywalk) के फैसले पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। स्काईवॉक (Skywalk) पर फैसला एक बार फिर टल गया। आज रायपुर के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) की अध्यक्षता में स्काईवॉक (Skywalk) पर बनी हाईपावर कमेटी (High power committee) की एक बैठक हुई।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उस वक्त बवाल मच गया, जब गठित समिति के कुछ सदस्यों ने समिति में शामिल अन्य सदस्यों को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार का पक्षदार बताया।

स्काईवॉक (Skywalk) पर चर्चा को लेकर अब 22 अगस्त को बैठक बुलाई गयी है। वहीँ आज की बैठक (meeting) में मौजूद लोगों के सुझाव के साथ ही अलग-अलग लोगों व जगहों से आयी रिपोर्ट को रखा गया। बैठक में मिले सुझाव के बाद फैसला लिया गया कि एक और बैठक अगले सप्ताह बुलायी जायेगी, जिसमें तमाम सुझावोँ और संभावनाओं के बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा।
आगामी बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल (Political party) के ही लोग मौजूद रहेंगे। बता दें कि स्काईवाक (Skywalk) की उपयोगिता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। सरकार ने स्काई वाक का भविष्य तय करने के लिए लोगों से सुझाव मंगाये थे और फिर एक कमेटी गठित कर स्काईवाक (Skywalk) पर फैसले का निर्णय लिया था।