रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे पेश करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा पिछले दिनों दिवंगत हुए चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सदन में आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम पेश करेंगे।

वहीं सरकार को घेरने भाजपा पहले ही दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। BJP विधानसभा में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाएगी, इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कैम्पा मद में केंद्र से मिली राशि का हिसाब मांगेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…