नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में CAF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। अब तक जवान के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गुरुवार को बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी स्थित सीएएफ के नौवीं बटालियन के शिविर में आरक्षक धर्मेंद्र गवेल ने अपनी सर्विस राइफल इंसास से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गर्ग ने बताया कि जब शिविर में मौजूद अन्य जवानों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने गवेल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जवान आमदई कैंप में पदस्थ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवान गवेल जांजगीर चांपा जिले का निवासी था और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…