नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही चुनावी रणनीति लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज 25 मार्च को शाम 5 बजे तक सभी पार्टियां चुनाव प्रचार बंद कर देंगी।

बता दें पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान है। उससे 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है। इस लिए आज शाम से प्रचार बंद किया जा रहा है। इसी बीच आज बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती प्रचार करते नजर आएगें।
मिथुन चक्रवर्ती की पहली रैली
पश्चिम बंगाल चुनाव में आज मिथुन चक्रवर्ती चार रैलियां करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की भी रैलियां हैं।
कोलकाता कि मतदाता सूची में मिथुन दा ने दर्ज कराया नाम
मिथुन चक्रवर्ती ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे सिर्फ प्रचार करेंगे। आज उनकी पहली रैली है। हाल ही में उन्होंने मुंबई से अपना वोटर आईडी कार्ड कोलकाता शिफ्ट करवाकर यहां कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया था।
30 सीटों पर पहले चरण में मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 30 सीटों पर मतदान होगा। इनमें पश्चिम मिदनापुर पार्ट 1, पूर्व मिदनापुर पार्ट 1, बांकुरा, झारग्राम और पुरुलिया हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…