कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Elections ) के पहले चरण का मतदान शुरू है। मारपीट और हिंसा के बीच 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच उत्तर कांथी इलाके में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी के भाई सौमेन्दु अधिकारी की गाड़ी पर हमला की घटना सामने आई है। उनकी गाड़ी की कांच तोड़ दी गई है। चालक को मारापीटा गया है।

शुभेन्दु अधिकारी के अन्य भाई दिव्येन्दु अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस और चुनाव आयोग के पास शिकायत की गई है। एक प्रश्न के जवाब में दिव्येन्दु अधिकारी ने कहा कि सौमेन्दु अधिकारी को चोट नहीं आई है, वे सुरक्षित हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…