बॉलीवुड डेस्क। फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी पलक के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फेसबुक पर राजा ने लिखा- ‘जिंदगी के पल’, वहीं इंस्टाग्राम पर राजा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या कहूं’। ये कैप्शन पढ़कर हम समझ सकते हैं कि राजा काफी इमोशनल हैं।

जब आखिर बार देखा था तो…
राजा और पलक की मुलाकात पर ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बेटी से 13 सालों बाद मिलने के बाद राजा चौधरी काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने इस मुलाकात पर कहा कि जब पलक को आखिरी बार देखा था तब वो बच्ची थी और अब वो बड़ी हो गई है। राजा ने बताया कि पलक के साथ वो व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में रहते थे। लेकिन 13 सालों में एक बार भी बेटी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
श्वेता तिवारी के बारे में कही ये बात
इसके अलावा राजा ने श्वेता तिवारी की तारीफ भी की है। उन्होंने बताया कि इतने सालों तक उन्हें पलक से मिलने की इजाजत नहीं थी लेकिन बेटी के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है। राजा का मानना है कि बेटी के साथ रिश्ते सुधारने का उन्हें यह दूसरा मौका मिला है। इस पर राजा ने कहते हैं, ‘पलक अब बड़ी हो गई है और अपने फैसल खुद ले सकती है वह समझदार बच्ची है। यह सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की वजह से ही हुआ है।
बता दें कि राजा चौधरी से श्वेता ने 2007 में तलाक ले लिया था। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक तिवारी हैं। पलक भी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में 13 सालों बाद राजा चौधरी अपनी बेटी पलक तिवारी से मिले। सोशल मीडिया में पोस्ट की गई तस्वीक अब सेशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।