रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 92 लाख मीट्रिक टन धान में से अब तक 67 लाख 39 हजार 93 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

इसमें 48 लाख 15 हजार 524 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा एवं 19 लाख 23 हजार 569 मीट्रिक टन धान का संग्रहण केन्द्रों में भण्डारण शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलरों को 26 मार्च तक 49 लाख 646 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। राज्य के 2 हजार 333 मिलरों द्वारा धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा रहा है। कस्टम मिलिंग निरंतर जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…