रायपुर। बीजापुर में नक्सली हमले में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल विमान से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति तय होगी। इस विषय में आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी।

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मिनपा में कैंप खुले है। तार्रेम में कैंप स्थापित हो रहा था। इससे नक्सली बौखलाए हुए थे इसलिए यह घटना हुई। आज जगदलपुर जा रहे है, यहां अधिकारियों संग बैठक होगी। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह भी जगदलपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ बैठक होगी साथ ही बासागुड़ा कैंप जाएंगे। बैठक के बाद बड़ी रणनीति तय होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…