रायपुर। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रायपुर के विशेष थाना में पदस्थ एएसआई भोजराम बिसेन और कोतवाली थाना की महिला कांस्टेबल सरोज कंवर की अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक एएसआई भोजराम बिसेन रायपुर के विशेष थाना में पदस्थ थे। कुछ दिनों पहले ही उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। कोरोना रिपोट पाॅजिटिव आने के बाद अस्पताल में ही उनका इलाज जारी था। उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
वहीं एक अलग मामले में कोतवाली थाना में पदस्थ महिला आरक्षक सरोज कंवर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर पिछले पांच दिनों से उनका उपचार चल रहा था। आज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप प