रायपुर। कोरोना की इंट्री अब आईएएस अधिकारियों तक पहुंच गई है। देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में रहने वाले तीन समेत चार आईएएस कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। आईएएस जितेंद्र शुक्ला और राजेश राणा के बाद देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में रहने वाले दो आईएएस एक दिन में कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।

इनमें छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर आईएएस एवं राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान तथा जीएडी, फूड और ट्रांसपोर्ट सिकरेट्री डाॅ0 कमलप्रीत सिंह शामिल हैं। बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई है, फिलहाल वो होम आईसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल कोरोना के पहली लहर में भी आधा दर्जन से अधिक अधिकारी संक्रमण का शिकार हुए थे। लेकिन, इस बार का कोरोना कुछ अलग है।