रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना कोविड सेंटर के पास मंगलवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय लोगो ने युवती का शव रास्ते पर देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची माना थाना पुलिस टीम आशंका जता रही है कि युवती कोविड सेंटर से ही निकली होगी, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही है। वहीं, उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…