टीआरपी डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दीपक कर्मा के निधन पर शोक जताया है। दीपक कर्मा दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा और कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के बेटे थे। जिनकी कल गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। जिसके बाद राहुल गांधी ने देवती कर्मा को संवेदना पत्र भेजा है।

इस पात्र में उन्होंने लिखा कि आपके पुत्र और कांग्रेस के कर्मठ युवा नेता दीपक कर्मा के आकस्मिक निधन की ख़बर से स्तब्ध हूं। हमने एक ऐसा नौजवान योद्धा खो दिया, जो पूरी तरह कांग्रेस विचारधारा को समर्पित था।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि मुझे एहसास है कि आपके व आपके परिवार के लिए यह पीड़ा कितनी बड़ी क्षति होगी। इस कठिन समय में हम सब आपके साथ हैं। मैं आपके पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
बता दें, दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दीपक कर्मा को जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें फेफड़े में संक्रमण अधिक होने के बाद रायपुर लाया गया था। यहां हॉस्पिटल में उनें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उन्हें डॉक्टर्स की टीम नहीं बचा सकी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…