रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की, वहीं विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिवद्वारिकाधीश यादव रहे।

प्रदेश के श्रेष्ठ शिक्षकों का राजभवन में किया गया सम्मान, छत्तीसगढ़ की 4 विभूतियों के नाम पर भी बांटा गया पुरस्कार@AnusuiyaUikey @bhupeshbaghel @PremsaiSingh #BestTeacher #rajbhavan #awards #Teachers #TeachersDay #TeachersDaySpecial #TRP #news #Updates https://t.co/bse0lru2zd pic.twitter.com/tIwqTsaufO
— The Rural Press (@theruralpress) September 5, 2021
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश की महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…