महासमुंद। घटते जंगल व कटते पेड -पौधे एवं चारेपानी की कमी के चलते वन्यप्राणी रिहायशी इलाको की तरफ आ रहे हैं। ताजा मामला महासमुंद वनपरिक्षेत्र का है, जहां सुबह एक भालू महासमुंद नगर मे घुस आया और भागते समय बीटीआई इलाके मे एक कुंए मे गिर गया ।

सूचना पर वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सीढी को कुंए मे डाला ।जिसके बाद भालू सीढ़ी के माध्यम से बाहर आ गया और भागने लगा। भालू बीटीआई ,कलेक्टर कार्यालय होते हुवे कुर्मी पारा की तरफ भागा और वन अमला भालू को खदेडने मे लगा रहा।
महासमुंद वनपरिक्षेत्र अधिकारी सालिक डडसेना ने मीडिया को बताया कि सूचना मिली थी कि एक भालू मुडमाड के जंगल से निकलकर महासमुंद शहर के सुभाष नगर की तरफ आ गया है । सूचना के बाद से ही वन अमला भालू पर निगरानी रखे हुए था। भालू की उम्र लगभग दो साल है । भालू ने भागते समय एक सायकल सवार को पंजा मारा और आगे निकल गया । इस दौरान सायकल सवार वहा से डर कर भाग गया। भालू के एकाएक नगर में घुस आने से इलाके में दहशत कायम है। वहीं भालू के जंगल की ओर निकल जाने से वन अमले ने रहत की सांस ली है।
महासमुंद नगर में घुसा भालू कुएं में गिरा, वन अमले ने सीढ़ी लगाकर निकाला भालू को, देखिये वीडियो pic.twitter.com/8UCH4cSINW
— The Rural Press (@theruralpress) May 17, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…