नेशनल डेस्क। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया कि 12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं और 11वीं कक्षा में मिले अंकों के अलावा 12वीं के यूनिट टेस्ट, मिड टर्म या फिर प्री बोर्ड एक्जाम में प्राप्त अंकों के हिसाब से तय होगा। परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा, इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल का नंबर लिया जाएगा. 10वीं के नंबर का 30 परसेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं के नंबर के 40 परसेंट के आधार पर नतीजे आएं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…