रायपुर। दूसरे की चिट्ठी पढ़ने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। राजधानी में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। जब किसी दूसरे के नाम से आई चिट्ठी को दूसरे व्यक्ति ने ले लिया।

डाक के माध्यम से मिले नोटिस को पढ़कर अपने पास रख लिया। फिर बाद में डाकघर में जमा किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने डाक पढ़ने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही संबंधित डाकघर के कर्मचारियों की भी जांच शुरू हो गई है।

पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी विजय कुमार दास ने कैलाशपुरी गोस्वामी के नाम दो लीगल नोटिस रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा था। इस लीगल नोटिस को पंडरी पोस्ट ऑफिस से भूपेंद्र सिंह अटभैय्या स्वयं को कैलाशपुरी गोस्वामी बताकर ले लिया। इतना ही नहीं नोटिस को 9 दिन तक अपने पास रखे रखा।

इधर जब लीगल नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो विजय कुमार ने इसकी जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि डाक किसी ने दूसरे ले लिया है। इसके बाद पंडरी पोस्ट ऑफिस के डाककर्मी सैयद मंसूर अली को डाक वापस कर दिया। इसकी जांच के बाद विजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने भपेंद्र सिंह अटभैय्या के खिलाफ खम्हारडीह पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।