चार साल के लम्बे इंतजार के बाद 1.47 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बिलासपुर में एम्स, ओपीडी समेत यह सभी सुविधाएं करवाई जाएंगी मुहैया
चार साल के लम्बे इंतजार के बाद 1.47 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बिलासपुर में एम्स, ओपीडी समेत यह सभी सुविधाएं करवाई जाएंगी मुहैया

टीआरपी डेस्क। 2012 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स का सपना देखा और प्रधानमंत्री मोदी ने अक्तूबर 2017 में जिले के कोठीपुरा इसका शिलान्यास किया था। शिलान्यास के चार साल, 63 दिन बाद 1,471 करोड़ रुपये की लागत से 750 बेड, मेडिकल कॉलेज की सुविधा, 64 आईसीयू बेड और 250 एकड़ जमीन पर 16 ओटी के साथ एम्स की ओपीडी रविवार से शुरू हो रही है।

एम्स बनाने की परियोजना, 6 महीने में तैयार होगीं। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सांसद जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर COVID टीकाकरण योद्धा सम्मान समारोह में शामिल हुए।

चिकित्सकों ने पहले ही शुरू कर दी थीं सेवाएं

एम्स का 80 फीसदी निर्माण कार्य एनबीसीसी निर्माण कंपनी द्वारा पूरा कर लिया गया है। स्टूडेंट होस्टल, फैकल्टी रेजिडेंस, आयुष भवन पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। जनवरी 2022 में अकादमिक भवन भी तैयार हो जाएगा। जून 2022 में पूरा एम्स बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन एम्स के चिकित्सकों ने करीब पांच माह पहले सेवाएं शुरू कर दी थीं। कोरोना काल में बिलासपुर के जिला अस्पताल में एम्स के करीब छह विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं। लाहौल, पांगी व अन्य कई दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर भी लोगों को लाभान्वित किया।

यह सभी सुविधाएं करवाई जाएंगी मुहैया

इस संस्थान में जहां 750 बेड की सुविधा होगी, वहीं यहां मेडिकल के साथ-साथ नर्सिंग की पढ़ाई भी हो सकेगी। एमबीबीएस के पहले बैच के 50 प्रशिक्षु वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा के अलावा यहां पर नर्सिंग, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मेडिकल एजुकेशन आदि की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में भी हिमाचल प्रदेश 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना। अब तक 53.30 लाख पात्र लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि 53.77 लाख का लक्ष्य है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर