जयमाल के बाद दूल्हे ने मांगे 10 लाख रूपये, नहीं मिले तो लौट गई बारात, बिखर गए दुल्हन के सपने
जयमाल के बाद दूल्हे ने मांगे 10 लाख रूपये, नहीं मिले तो लौट गई बारात, बिखर गए दुल्हन के सपने

जशपुर। इस जिले में एक ऐसी घटना घटी, जिससे पता चलता है कि समाज में दहेज़ के खिलाफ कितने भी कानून बना लिए जाएं, इस प्रथा को समाप्त नहीं किया जा सकता। यहां एक दवा व्यवसायी की बेटी की शादी में उस वक्त खलल पड़ गया जब दूल्हे ने जयमाला के कार्यक्रम के बाद दुल्हन पक्ष से कार या फिर उसके बदले में 10 लाख रूपये मांगे। असमर्थता जताये जाने के बाद पूरी बारात ही वापस लौट गई। इस घटना के चलते दुल्हन और उसके परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पहले ही दे चुके थे 7 लाख रूपये और कीमती सामान

जशपुर जिले के ग्राम लोदाम में रहने वाले दवा व्यवसाई अजय गुप्ता ने बीएससी नर्सिंग पास अपनी बेटी की शादी की तपकरा निवासी नितेश कुमार गुप्ता पिता कुलेन्द्र गुप्ता के साथ तय की थी। परिजनों का कहना है कि इसे स्त्री धन कहें या दहेज़, पूर्व में 5 लाख रूपये नगद और गहनों की बात हुई थी, बाद में जब मांग बढ़ी तब हमने लगभग 7 लाख रूपये नगद और तीन पिकप में जरूरत के हर सामान दिए। इसके बावजूद सोमवार रात जब बारात आई तो यह दुल्हन पक्ष के लिए कभी न भूलने वाला दिन बन गया।

खूब हुई आवभगत और धूमधाम से निकली बारात

दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने सामर्थ्य के मुताबिक जनवासे में बारातियों की खूब आवभगत की और उसके बाद बारात भी बाजे-गाजे के साथ निकली और फिर जयमाला का कार्यक्रम भी हुआ। लेकिन जब जयमाला के बाद शादी के मंडप में वैवाहिक रश्म के लिए दूल्हे को जनवासे में जाकर मण्डप चलने के लिए आमंत्रित किया गया तो दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज़ में एक कार या 10 लाख नगद राशि की मांग रख दी। इस अप्रत्याशित मांग को सुनकर दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए।

साल भर पहले तय हो गया था विवाह

दुल्हन ने मिडिया को बताया कि उसका विवाह साल भर पहले तय हो गया था मगर कोरोना काल के चलते तारीख टलती जा रही थी। इस बीच उसका मंगेतर नितेश कुमार उससे फोन पर बातें करता। कभी वह कहता काम छोड़ दो, कभी पूछता कि तुम्हारे घर वाले कितना दहेज़ देंगे। परिवार वालों ने अपने सामर्थ्य से आगे बढ़कर 7 लाख रूपये नगद और 2 लाख से ऊपर का सामान दिया। कल जब बारात आयी तब जनवासे में ही दूल्हे ने छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना शुरू कर दिया। मान मनौव्वल के बाद बारात आयी और जयमाल का कार्यक्रम भी हुआ मगर यहां से जनवासे में लौट कर वर पक्ष के सुर बदल गए।

रातों रात गायब हो गई बारात

दुल्हन के पिता ने बताया कि रात में ही वे थाने भी पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई तब पुलिस ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस उम्मीद पर पूरा परिवार रात भर बैठा रहा कि दूल्हा और उसके परिवार वैवाहिक रश्म पूरी करने के लिए आएंगे लेकिन सुबह तक दूल्हा पक्ष शादी के लिए नहीं पहुंचा और रातों-रात पूरी बारात गांव से गायब हो गई। इस घटना को लेकर पूरे लोदाम क्षेत्र के निवासी लामबन्द हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वर पक्ष ने दहेज़ के आरोप से किया इंकार

इस मामले में दूल्हे नितेश कुमार का कहना है कि कि दहेज़ का आरोप निराधार है। विवाह में अव्यवस्था को लेकर उसने शिकायत की थी जिस पर लड़की पक्ष के द्वारा उसे धमकी दी गई। नितेश कुमार ने कहा कि धमकी से वे डर गए और जशपुर सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना दी, साथ ही समझौते का इंतजार भी उन्होंने किया। समझौते के लिए लड़की पक्ष के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के बाद थाने में सूचना देते हुए वे जशपुर से तपकरा आ गए। नितेश कुमार ने कहा कि जयमाला तक सब कुछ अच्छा चलता रहा मगर जयमाला के बाद के रस्म के समय धमकी वाली घटना हुई।

लेनदेन की बात दूल्हे ने की स्वीकार

बतौर लेन देन पैसे अकाउंट में ट्रांसफर की बात को स्वीकार करते हुए नितेश कुमार ने कहा शादी में तो यह खर्च होता ही है, लेकिन पैसों को लेकर कोई घटना नहीं हुई है। अजय ने कहा उन्हें लड़की से कोई शिकायत नहीं थी लड़की के परिवार से उनकी नाराजगी थी।

अगली सुबह इस मामले में पुलिस ने दुल्हन पक्ष की शिकायत ली। एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनने और साक्ष्य का अवलोकन करने के बाद एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बहरहाल दहेज़ के चलते एक विवाह टूट गया और बारात लौट गई, इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है। वधु का मानना है कि ऐसे दहेज़ लोभी परिवार में विवाह न होना ही बेहतर है, वहीं उसके पिता और भाई का कहना है कि इस तरह की घटना किसी के साथ भी न हो, इससे लड़की वालों पर क्या गुजरती है वे अच्छी तरह समझते हैं। वधु पक्ष और गांव वालों की मांग है कि इस प्रकरण में कठोर कार्रवाई की जाये।

देखिये VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर