लोगों में डर और चिंता का माहौल, इसलिए एंबुलेंस का सायरन न बजाएं' इस राज्य ने जारी किया आदेश

टीआरपी डेस्क। कोरोना के दौर में लोगों के अंदर वैसे ही डर और चिंता का माहौल है, ऐसे में एंबुलेंस का सायरन बजाकर उसे और न बढ़ाया जाए। लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली भी हैं, इसलिए सायरन न बजाए जाएं। अगर कहीं ट्रैफिक हो तो वहीं सायरन बजाना चाहिए। यह आदेश मणिपुर सरकार ने बुधवार को जारी किया।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में सभी सीएमओ, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, सभी प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस देने वाली एजेंसियों से अपील करते हुए लिखा गया है कि एंबुलेंस का सायरन बंद ही रहना चाहिए ताकि लोगों में डर और चिंता के माहौल को कम किया जा सके।”

इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अभी सड़कें खाली हैं। कहीं ट्रैफिक भी नहीं है, इसलिए भी सायरन बजाने की जरूरत नहीं है। लेकिन कहीं ट्रैफिक मिलता है तो सायरन बजाना चाहिए।

मणिपुर में भी संक्रमण अब बढ़ रहा है। वहां के कुछ जिलों में 28 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वहां के 10 जिलों में संक्रमण दर 10% से ज्यादा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर