नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन तक कोरोना वायरस की धमक हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी सूत्रों के हवाले  मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) का एक मामला सामने आया है।

ऐतिहातन स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने मामले की जानकारी सूत्र के हवाले से दी है कि राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। जो कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह व्यक्ति अंतिम संस्कार में शामिल हुए था। व्यक्ति को पास के बिड़ला मंदिर परिसर के करीब क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है।

आइसोलेशन में रहने की सलाह

न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार जिस घर में कोरोना पॉजिटिव का मरीज मिला है। उस घर के अलावा अन्य आस-पास रहने वाले परिवारों को भी सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है। राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले कर्मचारी की बहू कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।