सांसद रामविचार नेताम

टीआरपी डेस्क। डीएमएफ की बैठक को बीच में ही छोड़ राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भड़क कर चले गए। मामला बलरामपुर जिला मुख्यालय का है। जहां डीएमएफ को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक में में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन होना था।

ऐसी जानकारी आ रही है कि सांसद नेताम ने बीच बैठक में सवाल किया कि डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों का प्रस्ताव कब लिया गया। तब वे और भी नाराज हो गए जब उन्होंने यह पाया कि डीएमएफ मद के प्रस्तावों कब लिए गए उसकी उन्हें सूचना ही नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नाराज सांसद नेताम ने स्वीकृत कार्यों की मंशा को लेकर भी प्रश्न खड़ा किया। सांसद रामविचार नेताम नाराज तब हुए जब केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह और चिंतामणि महाराज भी बैठक में मौजुद रहे। सांसद नेताम नाराजगी में बैठक को बीच में ही छोड़ कर ही चले गए।

सांसद रामविचार नेताम ने कहा “डीएमएफ पर बैठक थी, बैठक में जानकारी मिली की स्वीकृत प्रस्ताव पर चर्चा है, हमें पता ही नहीं है कि कब प्रस्ताव मंगाए गए, मैंने यही प्रश्न किया, जो कार्य प्रस्ताव वहाँ थे वह भी डीएमएफ के मूल उद्देश्य को पूरा नहीं करते.. जनहित की अवहेलना क्यों स्वीकार करता मैं… मैं बैठक से बाहर आ गया..”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर