Antivirus software निर्माता John McAfee का निधन, स्पेन की जेल में मृत पाए गए

बार्सिलोना।Antivirus software निर्माता John McAfee बार्सिलोना के पास जेल की एक कोठरी में सरकारी अधिकारियों ने  मृत पाया । इस मामले को लेकर वहां की स्थानीय कैटलन सरकार के एक बयान मेें कहा गया है कि पूर्वोत्तर स्पेन के एक शहर के पास ब्रायन जेल के 2 गार्डों ने जाॅन मैक्एफ़ी को जीवित करने की कोशिश भी की लेकिन जेल की मेडिकल टीम ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया।

टैैक्स चोरी के मामले में किया ​था गिरफ्तार

बता दें कि मैक्एफ़ी को 6 अक्टूबर, 2020 को स्पेन में टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जाॅन मैक्एफ़ि ने एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर और व्यवसायी के रूप में 1987 को साॅफ्टवेयर कंपनी मैक्एफ़ि एसोसिएटेड की स्थापना की एवं 1994 तक इसका संचालन कर इससे इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने ट्राइबल वॉयस (पॉवो चैट प्रोग्राम के निर्माता), कोरमएक्स और फ्यूचर टेन्स सेंट्रल की स्थापना की एवं कई अन्य फर्मों का भी नेतृत्व किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर