बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी

टीआरपी डेस्क। बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता अब खुल गया है। केंद्र सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है। DCGI की मंजूरी के बाद अब बच्चों को कौवेक्सिन के टीके लगवाए जा सकते हैं।

भारत में निर्मित कोवैक्सीन बच्चों में वयस्कों जितनी सुरक्षित और असरदार मिली है। कोवैक्सीन की आजमाइश तीन आयु वर्ग दो से छह साल, छह से 12 साल और 12 से 18 साल के बच्चों पर की गई थी।

इस दौरान यह वैक्सीन बच्चों में इस्तेमाल के लिए बेहद सुरक्षित मिली। उनमें कोरोना के खिलाफ वयस्कों जितनी मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना भी मुमकिन हो पाया। हालांकि, परीक्षण के अंतिम नतीजे आना अभी बाकी है।

हालांकि सार्स-कोव-2 वायरस बच्चों के लिए उतना जानलेवा साबित नहीं हुआ है। कई बच्चों में तो सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण भी नहीं उभरे हैं। ये टीके संक्रमण से बचाव नहीं, बल्कि उसे गंभीर रूप अख्तियार करने से रोकने भर में कारगर मिले हैं।

ndi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर