हथियारबंद नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, सिंचाई विभाग के कार्य में लगी वाहनों को किया आग के हवाले, मुंशी लापता
हथियारबंद नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, सिंचाई विभाग के कार्य में लगी वाहनों को किया आग के हवाले, मुंशी लापता

गरियबन्द। देवभोग के समीप देर शाम पिपलखुटा में नक्सलियों ने सिंचाई विभाग के काम पर लगे मशीनों को किया आग के हवाले। यहां पांच नक्सली ए-के 47 लेकर पहुंचे और निर्माण कार्य को रूकवाया, फिर एक-एक कर दो पोकलेन समेत सात गाड़ियों में आग लगा दीl यहां से मुंशी के लापता होने की भी खबर आ रही है।

किराये की गाड़ियों को कराया अलग

लंबे समय बाद जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। सिंचाई विभाग द्वारा अमलीपदर थाना क्षेत्र के पीपलखुटा मे लगभग 4 करोड़ की लागत से टैंक निर्माण कराया जा रहा था।
कंपनी के कर्मचारी मजदूरों से काम करा रहे थे तभी पांच हथियार बंद नक्सली वहाँ पहुंचे, और उन्होंनें निर्माण कार्य की जानकारी ली, फिर उन्होंने पूछा कि किराये की गाडियों के बारे में पूछकर उन्हें अलग कर दियाl इसके बाद ठेका कम्पनी एस कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्य मे लगे एक चेन माउंटेन, 2 एजाक्स, ट्रेक्टर के अलावा निर्माण स्थल पर खड़ी ट्रेक्टर व कुछ अन्य वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

2 करोड़ का हुआ नुकसान

गाड़ियों की कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई हैl आग लगाने के बाद नक्सली कर्मचारियों और मजदूरों को धमका कर चले गएl बताया जा रहा है कि काम की देख-रेख करने वाला मुंशी चैतन्य वर्मा, 26 वर्ष भी मौके से लापता है। गौरतलब है कि निर्माण स्थल से करीब चार किमी दूर गांव में कुछ दिन पहले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का कार्यक्रम हुआ थाl

देखें VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर