वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में लगा रायपुर का आर्टिस्ट, बनाएगा पीएम मोदी की सबसे बड़ी रंगोली
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ का एक रंगोली आर्टिस्ट पीएम मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली तैयार करने में माहिर शिवा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर रंगोली में उतार रहे हैं। राजधानी के गुजराती स्कूल में शिवा ये रंगोली पूरी शिद्दत के साथ तैयार कर रहे हैं। बता दें, 23 मार्च तक रंगोली पूरी तरह तैयार हो जाएगी और 24 मार्च को आम जनता इसे देख पाएगी।

इससे पहले भी शिवा मानिकपुरी कई हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली तैयार कर चुके हैं। शिवा का कहना है कि 2 साल पहले उन्होने इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करने का सोचा था और इसलिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी पोट्रेट रंगोली अकेले बनाने की सोची।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे इनोग्रेशन

शिवा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी 60×50 फीट की रंगोली बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इस रंगोली को बनाने में करीब 7 दिन लगने वाले हैं। 7 दिन के हिसाब से वर्क शेड्यूल बनाया गया है। शिवा 23 मार्च तक इस रंगोली को पूरा करना चाहते हैं। वहीं 24 मार्च को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथो फीता काटकर रंगोली इनोग्रेशन किया जाएगा। शिवा का कहना है कि जब यह रंगोली तैयार हो जाए तब इसकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी पहुंचे।

खराब मौसम की वजह से दोबारा करनी पड़ी मेहनत

शिवा ने बताया कि जिस दिन से उन्होने रंगोली बनाने की शुरूआत की है। उसके बाद से रोज़ाना शाम और रात में मौसम बिगड़ रहा है। जिस कारण उन्हें नए सिरे से फिर मेहनत करनी पड़ रही है। शिवा ने बताया कि खराब मौसम की वजह से रंगोली कई बार मिट गयी और उन्हें इस रिअलिस्टिक रंगोली में आंखें बनाने के लिए ही तीन बार नए सिरे से मेहनत करनी पड़ी।

धोनी, सचिन, प्रभास और दीपिका की भी बना चुके हैं पोट्रेट रंगोली

बता दें, इस रिकॉर्ड से पहले भी शिवा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर, बाहुबली के एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण की पोट्रेट रंगोली तैयार कर चुके हैं। इसके अलावा आदिवासी महिला और बुजुर्ग की हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली भी शिवा ने तैयार की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…