31 अगस्त तक च्वाइस सेंटरों में बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, लाभार्थियों को दिखाने होंगे ये दस्तावेज
31 अगस्त तक च्वाइस सेंटरों में बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, लाभार्थियों को दिखाने होंगे ये दस्तावेज

रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत ”आपके द्वार आयुष्मान” अभियान 31 अगस्त 2021 तक च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटरो के माध्यम से बनाये गये आयुष्मान प्लास्टिक पीसी कार्ड का वितरण ओटीपी के माध्यम से उसी च्वाइस सेंटर पर ही लाभार्थियों को निःशुल्क कवर सहित प्रदाय किया जाना हैं।

अभियान के तहत छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ

रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा है। जिन्होंने अब तक नहीं बनवाया है आयुष्मान कार्ड वो संबंधित च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटर पर हितग्राहियों को दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा और साथ में च्वाईस सेंटर से प्राप्त मोबाइल मैसेज, आधार कार्ड, राषन कार्ड, अन्य कोई भी शासकीय फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुनः आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान का 31 अगस्त 2021 तक विस्तार किया गया हैं।

बता दें इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 93 लाख लोगों का कार्ड बनाया गया है। अनुमति मिलने के बाद रायपुर समेत अन्य जिले में इसकी सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।

स्वास्थ्य सहायता योजना के नोडल अफसर डा. श्रीकांत राजिमवाले ने बताया कि अन्य जिलों में भी योजना की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net