गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, नए मंत्रिमंडल से पुराने मंत्रियों की हो सकती है छु्ट्टी, 18 संभावितों की लिस्ट हुई जारी
गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, नए मंत्रिमंडल से पुराने मंत्रियों की हो सकती है छु्ट्टी, 18 संभावितों की लिस्ट हुई जारी

अहमदाबाद। गुजरात के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 1:30 बजे होगा। जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में 27 नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल से पुराने मंत्रियों की छु्ट्टी हो सकती है।

दरअसल भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 90% मंत्री को हटा दिया जाएगा। सिर्फ एक या दो मंत्री ऐसे होंगे जिनको दोबोरा मंत्री बनाया जाएगा। इसको लेकर गुजरात बीजेपी में तनातनी तेज हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, निकोल से विधायक जगदीश पांचाल और प्रांतिज से विधायक गजेंद्र सिंह परमार के पास शपथ के लिए फोन आया है। कुछ संभावितों के नाम भी सामने आए हैं, पर इनके पास अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कैबिनेट में महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

इन संभावितों के नाम आए सामने 

जिन मंत्रियों की संभावित लिस्ट समने आई है उनमे जगदीश पंचाल, प्रांतिज विधायक गजेंद्र सिंह परमार, गणदेवी विधायक नरेश पटेल, परदी विधायक कानू देसाई ,माजरा विधायक हर्ष सांघवी, राजकोट विधायक अरविंद रैयानी, लिम्बडी विधायक किरीट सिंह राणा, विसनगर विधायक ऋषिकेष पटेल, कांकरेज विधायक कीर्ति सिंह वाघेला, मोरबी विधायक बृजेश मेरजा, ओलपाड़ विधायक मुकेश पटेल, करपाडा विधायक जीतू भाई चौधरी, महुआ विधायक आरसी मकवाना, जामनगर ग्रामीण से विधायक राघवजी पटेल, भावनगर विधायक जीतू वघानी, वडोदरा सिटी विधायक मनीषा वकील, केशोद विधायक देवभाई मालमी, धारी विधायक जेवी काकड़िया​​​​​​​ के नाम शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net