कुन्नूर : तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच सेना के एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी सवार थे। जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में सेना के कुल 14 लोग मौजूद थे।

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की सूची

अब तक 11 लोगों के शव को निकाल लिया गया है। अब तक घायलों और मृत अधिकारियों का सहीं आँकड़ा सामने नहीं आया है। CDS बिपिन रावत के विषय में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बहरहाल स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

वायु सेना के द्वारा इस बात की पूष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सवार थे। वायु सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री को दे दी गई है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने तत्काल कैबिनेट बैठक बुलाई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर