रायपुर। नवा रायपुर में मंत्रालय और सेक्टर-17 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों के टेंडर हासिल करने वाली नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी पर अब बड़ी गाज गिरने वाली है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण इस पूरे मामले में एफआईआर सहित बड़ी कानूनी कार्यवाही की तैयारी में है। वहीँ प्राधिकरण ने कंपनी द्वारा शुरू किये गए काम को बंद कराकर दूसरा टेंडर जारी कर दिया है। ऐसे में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी के संचालक रविंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ना लाजिमी है।

इस पूरे मामले में द रूरल प्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ है। द रूरल प्रेस ने “नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (ANVP) ,जिस पर राजधानी को बसाने की जिम्मेदारी, वही अफसर खेल रहेे टेंडर-टेंडर का खेल,फर्जी दस्तावेज वाली कंपनी को दे दिया 5 करोड़ का काम” नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। साथ ही दस्तावेजों को प्रकाशित कर मामले का पर्दाफाश भी किया था। द रूरल प्रेस की खबर के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर फौरी कार्यवाही करते हुए उक्त फर्म के टेंडर को रद्द कर नया टेंडर निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें – नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (ANVP) ,जिस पर राजधानी को बसाने की जिम्मेदारी, वही अफसर खेल रहेे टेंडर-टेंडर का खेल,फर्जी दस्तावेज वाली कंपनी को दे दिया 5 करोड़ का काम

जानें कैसे इस फर्म ने खेला था खेल

बता दें कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (ANVP) की नाक के नीचे सेक्टर -17 और मंत्रालय में उद्यानिकी एवं सिविल कार्य में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये करीब साढ़े 5 करोड़ का 2 अलग-अलग टेंडर पास कराकर कार्य शुरू कर दिया था। द रूरल प्रेस ने दस्तावेजी प्रमाण के साथ खबर प्रकाशित किया था, जिसमे बताया गया कि नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीयन 22.01.2020 को समाप्त हो चुका है। नियमानुसार कंपनी का पंजीयन 5 साल के लिए वैध होता है। इस लिहाज से कंपनी का पंजीयन उक्त तारीख को ख़त्म हो चुका है. लेकिन नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा दस्तावेजों में छेड़खानी कर 23.01.2015 से 22.01.2020 को समाप्त वास्तविक पंजीयन की जगह 23.10.2015 से 22.10.2020 को समाप्त होने वाला कूटरचित दस्तावेज शपथ पत्र में भरा गया।

फर्जी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में फर्म और संचालक के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल टेंडर निरस्त कर नया टेंडर निकाला गया है।

सलिल श्रीवास्तव
चीफ इंजीनियर, अटल नगर विकास प्राधिकरण