रायपुर। सरकार की आँखों में धूल झोंककर फर्जी तरीके से काम निकालना मानों रसूखदारों की फितरत बन गई, फिर इसमें अफसर भी शामिल हों तो क्या कहने। ऐसा ही एक ताजा कारनामा नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर -17 और मंत्रालय में किए जा रहे उद्यानिकी एवं सिविल कार्य में देखने को मिल रहा है। यहां नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (ANVP) की नाक के नीचे नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये करीब साढ़े 5 करोड़ का 2 अलग-अलग टेंडर पास कराकर कार्य शुरु भी कर दिया है। अटल नगर विकास प्राधिकरण (ANVP) के उच्चाधिकारियों के सरंक्षण में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रविंद्र यादव को लाभ पहुँचाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

द रूरल प्रेस के पास है ओरिजनल दस्तावेज

द रूरल प्रेस के पास इस अनियमितता के दस्तावेजी प्रमाण उब्लब्ध हैं। इन दस्तावेजों से साफ़ जाहिर होता है कि नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीयन 22.01.2020 को समाप्त हो चुका है। नियमानुसार कंपनी का पंजीयन 5 साल के लिए वैध होता है। इस लिहाज से कंपनी का पंजीयन उक्त तारीख को ख़त्म हो चुका है. लेकिन नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा दस्तावेजों में छेड़खानी कर 23.01.2015 से 22.01.2020 को समाप्त वास्तविक पंजीयन की जगह 23.10.2015 से 22.10.2020 को समाप्त होने वाला कूटरचित दस्तावेज शपथ पत्र में भरा गया। इसी आधार पर कंपनी ने करोड़ों का टेंडर पास करा लिया। द रूरल प्रेस के पास कंपनी के कारनामे की ओरिजनल और फर्जी दस्तावेज की प्रतिलिपि उपलब्ध है।

दस्तावेजों की जांच कराए बिना जारी कर दिए वर्क आर्डर

फर्जी तरीके से नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रसूख और अधिकारियों के सरंक्षण में करोड़ों का काम पा लिया। विडम्बना कि बात तो ये है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को पाने वाली कंपनी के द्वारा दिए गए फर्जी दस्तावेजों की ना तो सही ढंग से जांच की गई और ना हीं टेंडर निरस्त किया गया। जबकि इसके विपरीत अब से कुछ दिन पूर्व कंपनी को वर्क आर्डर जारी कर काम शुरू करने की परमिशन दे दी गई। कंपनी ने फर्जी तरीके से हासिल वर्क आर्डर के बाद बाकायदा काम भी शुरू कर दिया है। अब देखना ये होगा कि आखिर शासन -प्रशासन कंपनी के विरूद्ध क्या कार्यवाही करेगा? या कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर काम पाने वाली नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रविंद्र यादव पर प्रशासन की ओर से एफआईआर कराई जाएगी ?

मुझे और मेरी कम्पनी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
रविंद्र यादव
डायरेक्टर, नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी।


मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।
सलिल श्रीवास्तव
चीफ इंजीनियर, अटल नगर विकास प्राधिकरण

देखें The Rural Press के वीडियो हमारे youtube Channel पर