मंत्रालय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम गई है। कोरोना के घटते संक्रमण के बीच प्रदेश के कई जिले अनलॉक हो गए हैं। वहीं प्रदेश में स्थिति अब सामान्य होती जा रही है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों के लिए सरकारन ने नया फरमान जारी किया है।

कोरोना की वजह से प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही आने की इजाजत थी। अधिकारी हालांकि शत प्रतिशत आ रहे थे, लेकिन कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर सिर्फ 50 प्रतिशत ही आने की इजाजत थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों के संचालन को लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है।

14 जून से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सभी श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति शुरू हो जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत सभी विभागों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है। सरकारी कार्यालयों में अब कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ प्रवेश की इजाजत होगी।

अधिकारी व कर्मचारी को दफतर में कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मास्क लगाना, एक दूसरे से दूरी बनाये रखना और सेनेटाइजर का वक्त- वक्त पर इस्तेमाल करना होगा।