बिहार। Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन रह गए है और इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आ गई हैं। उपमुख्यमंत्री की रिपोर्ट आने पर एनडीए की चिंता बढ़ गई है।

गौतलब है की उपमुख्यमंत्री मोदी को पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी तबियत स्थिर है। बता दें कि सुशील कुमार तीन दिन पहले खराब तबियत का हवाला देकर ही चिराग पासवान की तरफ से पिता की याद में आयोजित ब्रह्मभोज में शामिल नहीं हुए थे।

दूसरी तरफ भाजपा ने गुरुवार को ही अपना घोषणापत्र लॉन्च कर दिया। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। मेनिफेस्टो लॉन्च करने के बाद सीतारमण ने कहा कि हमने पहला वादा किया है कि कोरोना की वैक्सीन बनने के बाद पूरे बिहार के लोगों को यह मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net