टीआरपी डेस्क। देश में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में यह पैर पसार चुका है। इस बीच पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बर्ड फ्लू का कोई इलाज नहीं है। सभी राज्य सरकारों को सावधानी रखनी होगी।

साथ ही संजीव बालियान ने यह भी कहा कि बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है, लेकिन अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि फिलहाल 5 राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं।

कोरोना महामारी के बाद अब देश में बर्ड प्लू का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल सहित कई राज्यों में लगातार पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से लगातार अपडेट लेने और देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन फैलने की चेतावनी जारी की गई है और मरे हुए हजारों पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

इंदौर में हुई थी 155 कौवों की मौत

राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सतर्कता रखी जा रही है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हफ्ते पहले बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से 155 कौवों की मौत की मौत हो गई थी, साथ ही राजस्थान के झालावाड़ जिले के साथथ कोटा और बारां में पक्षियों को संक्रमित पाया गया है।

हरियाणा में 4 लाख से अधिक मुर्गियों की मौत

केरल में फ्लू के कारण लगभग 1,700 बत्तखों की मौत हो गई। साथ ही हरियाणा के पंचकुला जिले में पिछले 10 दिनों में 4 लाख से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है। हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा है कि इन पक्षियों की मौत का कारण एवियन इन्फ्लुएंजा है या नहीं?

खतरे को देखते हुए केरल में हजारों मुर्गियों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया है। दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु ने भी अपने इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। केरल में अलाप्पुझा और कोट्टायम में प्रभावित क्षेत्रों के एक-एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। केरल के इन दो जिलों में भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज में नमूनों के परिणामों की पुष्टि हुई।

हिमाचल में 2700 प्रवासी पक्षियों की मौत

इधर हिमाचल मृत प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए थे। प्रदेश में अब तक 2,700 प्रवासी पक्षी इस झील क्षेत्र में मृत पाए गए हैं और इनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। हिमाचल के कांगड़ा जिले के पोंग डैम झील अभयारण्य के आसपास के क्षेत्र का अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया है ताकि वहां पर घरेलू पक्षियों में फ्लू के प्रसार की जांच की जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…