CM बदलते ही BJP गुजरात में 'नो रिपीट फॉर्म्युला', 24 मंत्रियों को दिलाई जा रही है शपथ, रुपाणी कैबिनेट में शामिल सभी की हुई छुट्टी
CM बदलते ही BJP गुजरात में 'नो रिपीट फॉर्म्युला', 24 मंत्रियों को दिलाई जा रही है शपथ, रुपाणी कैबिनेट में शामिल सभी की हुई छुट्टी

अहमदाबाद। भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के शपथ ग्रहण की शुरुआत हो गई है। बीते दिन जब सभी मंत्रियों के बदलने की हवा चली, तब बीजेपी में हंगामा हो गया। अब एक दिन के बाद 24 विधायकों को शपथ दिलाई गई

मंत्रिमडल में 5 विधायकों ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनका दर्जा नंबर-2 का होगा।

भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में इन मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

कैबिनेट में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमे जीतू वाघानी, राघव पटेल, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी शामिल है। इसके अलावा निमिषा सुतार, मुकेश पटेल,​​​​​​​ अरविंद रैयाणी, कुबेर डिंडोर,​​​​​​​ कीर्ति सिंह वाघेला ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

 

Trusted by https://ethereumcode.net