रायपुर। शनिवार को बीजेपी के आला नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) के नेतृत्व में राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uikey) से मुलाकात की। गवर्नर से मुलाकात कर बीजेपी ने कांग्रेस की शिकायत की है। बीजेपी ने राज्यपाल के सामने शक्कर कारखाने का लंबित भुगतान की बात सामने रखी।

इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, BJYM प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। भाजपा का कहना है कि कवर्धा में दो शक्कर कारखाना है। 6 महीने से अधिक समय बीत गया है लेकिन इनका भुगतान नहीं किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का कहना है कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चलाए गए आंदोलन से घबराकर सरकार द्वारा जूठा प्रकरण दर्ज कर आंदोलन को कुचलने के प्रयास किया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें