कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने 40 हजार वालिंटियर्स तैयार करेगी भाजपा
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने 40 हजार वालिंटियर्स तैयार करेगी भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के 20 हजार गांवों के लिए लगभग 40 हजार वालिंटियर्स तैयार करेगी। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर वालिंटियर्स तैयार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभ्यास वर्ग का शुभारंभ, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा किया गया।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल में दूसरे दलों के लोग राजनीति करने में लगे हुए हैं, मगर भाजपा इसकी बजाय देश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के प्रत्येक गांव में दो-दो वालिंटियर्स तैयार किये जा रहे हैं। इस तरह कुल 40 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता चुने जायेंगे, जो लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे और उनके इलाज का इंतजाम करेंगे। इसकी शुरुरात राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभ्यास वर्ग से की गई, जिसका शुभारम्भ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने किया। इस एक दिवसीय अभ्यास वर्ग के बाद जिला और मंडल स्तर पर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

अभ्यास वर्ग में भाजपा छत्तीसगढ़ अध्यक्ष विष्णुदेव साय महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी, उपाध्यक्ष लता उसेंडी वह चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विमल चोपड़ा उपस्थित हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net