रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) कल 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में अखंड भारत दिवस (Akhand Bharat Day) मनाएगी। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 और 35-ए के हटने के बाद भाजपा (BJP) ने इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय गणराज्य में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्ण विलय के संबंध में जनमानस को जानकारी दी जाएगी। साथ ही अन्य वैचारिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस (Akhand Bharat Day) मनाकर पार्टी अपने सभी सांसदों का शाल-श्रीफल भेंटकर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) संबंधी दोनों विधेयक पारित करने में महती भूमिका के लिए अभिनंदन करेगी। इसी दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी पार्टी पदाधिकारी व सदस्यता प्रभारी परस्पर चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्ति के बाद महाविद्यालय, छात्रावास और खेल मैदानों में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के इस महती कार्यक्रम में सांसद भी उपस्थित रहेंगे। सरगुजा-अंबिकापुर में रामविचार नेताम (Ramvichar Netam), बिलासपुर में अरुण साव, रायपुर में सुनील सोनी, भिलाई में विजय बघेल, दुर्ग में सुश्री सरोज पाण्डेय, राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय, कांकेर में मोहन मंडावी, महासमुंद-बसना में चुन्नीलाल साहू, और रायगढ़ में श्रीमती गोमती साय कार्यक्रम में शिरकत करेंगीं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।