रायपुर। सामान्य नागरिकों द्वारा कोरोना के संक्रमण एवं वैक्सीन के कारण ब्लड डोनेट नही किया जा रहा है। ऐसे में मेकाहारा हॉस्पिटल में खून की कमी को देखते हुए खुद जूनियर डॉक्टर्स (रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने तय किया गया कि doctors day के अवसर पर सभी डॉक्टर्स खून देंगे।

अब तक का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन
मेकाहारा के इतिहास में डॉक्टर्स द्वारा किया गया अब तक का यह सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप है। इसको जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा “रक्त प्रवाह” का नाम दिया गया है। यहां ब्लड डोनेशन के लिए 300 से भी अधिक डॉक्टर्स द्वारा पंजीयन करवाया गया। यही वजह है कि मेकाहारा के ब्लड बैंक में दिन भर रक्तदान चलता रहा। इस बीच इतनी ज्यादा संख्या हो गई कि बचे हुए डॉक्टर्स को रक्तदान के लिए अगले दिन बुलाया गया।
काली पट्टी लगाकर किया रक्तदान
जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स ने डॉक्टर्स के साथ आम पब्लिक द्वारा की जा रही मारपीट की घटनाओं से दुखी होकर वायलेंस अगेंस्ट के फलस्वरूप काली पट्टी बांधकर रक्तदान किया और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…