बॉलीवुड डेस्क। एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए यह सम्मान दिया गया है।

सोनू सूद को ये अवार्ड सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया। ये सम्मान मिलने पर सोनू सूद ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे।

यूएनडीपी का ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ मिलने के बाद सोनू सूद ने कहा,”यह एक दुर्लभ सम्मान है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। ये सब मैंने अपने देश के लोगों के लिए किया, बिना किसी उम्मीद के। लेकिन ये सम्मान और पहचान मिलने से अच्छा लग रहा है।

इनको भी मिल चुका है ये सम्मान

सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने आगे कहा,”मैं 2030 तक एसडीजी प्राप्त करने के अपने प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं। इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत लाभ होगा.” यूएनडीपी का ये अवार्ड पाने वाले वह दूसरे भारतीय कलाकार हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को ये सम्मान मिल चुका है। इनके अलावा ये अवार्ड पाने वालों में एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन के नाम शामिल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।