ब्रेकिंग:अर्लट जारी.'डेल्टा+ वैरिएंट' को घोषित किया 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न', छत्तीसगढ़ में 482 नए मरीज,7 की मौत

नई दिल्ली/रायपुर। ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट’ को केन्द्र सरकार ने ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी चिंताजनक घोषित कर दिया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेल्टा प्लस 9 देशों में पाया गया है।

इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस का नाम शामिल है। जबकि, भारत में इसके 22 मरीज मिले हैं जिसके कारण इसे अब सरकार ने देश में ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया है।

डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए भारत सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन राज्यों के कुछ जिलों में इनके मरीज मिले हैं। राज्यों के मुख्य सचिवों को सलाह दी गई है कि वे जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें।

छत्तीसगढ़ में 7 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 38 हजार 717 टेस्ट हुए। इस दौरान कुल 482 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मंगलवार को प्रदेश में 7 मरीजों की जान गई है।

छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बस्तर और बीजापुर जिलों की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। बस्तर में मंगलवार को 45 नए मरीज मिले जबकि बीजापुर में भी 59 मरीज मिले हैं। जशपुर, रायपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सूरजपुर जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर