Breaking : बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दुर्ग जिले में लगा टोटल लॉकडाउन, 6-14 अप्रैल तक बेवजह आने जाने में लगा प्रतिबंध
Breaking : बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दुर्ग जिले में लगा टोटल लॉकडाउन, 6-14 अप्रैल तक बेवजह आने जाने में लगा प्रतिबंध

रायपुर। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को देर रात उनका एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जिसके बाद आज सुबह आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव पिछले दिनों अंबिकापुर दौरे से वापस रायपुर लौटे है। जिसके बाद उनकी कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया है कि वे अभी स्वास्थ्य हैं एवं उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं है। इसी के साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जिन लोगों से वे संपर्क में रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर वह अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं एवं सुरक्षित रहें।

सप्ताह भर पहले एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के साथ थे स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि सप्ताह भर पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत हेलीकॉप्टर से सरगुजा जिले के धौलपुर में एक नीजि कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

राजस्व मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव

वहीं छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है कि

मेरे कोरोना रैपिड टेस्ट का परिणाम पॉज़िटिव आया है। आपसे निवेदन है कि अगर पिछले 14 दिनों के दरमियान आप मेरे संपर्क में आए हों तो टेस्ट करवा लें, उससे पहले तुरंत क्वारंटाइन हो जाएँ। साथ आपसे अपील है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएँ और हाथ धोते रहें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…