पुलिस महकमे
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अफसरों का तबादला

टीआरपी डेस्क। प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इस लिस्ट में शराब तस्करी के मामले को लेकर विवादों में फंसे सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का नाम भी शामिल है।

चर्चा में एसपी हिम्मत अभिलाष का तबादला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस महकमे में हुए तबादला सूची में चार ट्रांसफर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में है। इनमें मुख्य रूप से सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का ट्रांसफर है, जिन पर शराब तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगा। गौर करने वाली बात यह है कि एसपी हिम्मत अभिलाष जब जयपुर और जालोर में पुलिस अधिकारी थे, तब भी कई विवादों फंसे थे। उन्हें अब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ अजमेर में प्राचार्य पद पर लगाया गया है।

जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप, उनका ट्रांसफर

कहा जा रहा है कि जिन-जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, उनका ही तबादला किया गया। दरअसल, लिस्ट में शामिल एसपी श्वेता धनकड़ पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने तीन दिन पहले ही सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया था। उन्हें अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में सीआईडी क्राइम ब्रांच ने लॉकडाउन के दौरान मादक पदार्थों की कई खेप पकड़ी थीं, जिसमें जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे।

ऐसे में चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव को हटा दिया गया। उन्हें एसओजी में एसपी बनाया गया है। जयपुर के वैशाली नगर में सुरंग खोदकर चांदी की सिल्लियां ले जाने वाली घटना का खुलासा करने वाले राजेश सिंह को अब सवाई माधोपुर का एसपी बनाया गया है तो चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी को भी पोस्टिंग दी गई है।

आईपीएस पंकज चौधरी को यह जिम्मेदारी

दो शादियों के मामले में बर्खास्त हुए आईपीएस पंकज चौधरी को भी अब राज्य सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स में कमांडेंट बनाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर